पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़
UP News Today । उत्तर प्रदेश में बिना अनुमति ड्रोन चलाने वालों को लेकर योगी सरकार ने काफी सख्त नियम बनाया है। अब यहाँ पर बिना अनुसार ड्रोन उड़ाकर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर और NSA की कार्यवाही की जाएगी। इस सम्बंध में सीएम योगी ने प्रदेश के प्रमुख सचिव और डीजीपी को निर्देश जारी कर प्रत्येक जिले में ड्रोन संचालन की समीक्षा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि यूपी के कुछ जिलों में कुछ शरारती तत्वों ने रात में ड्रोन उड़ाकर लोगों में दहशत फैला दी थी। मुजफ्फरनगर में तो पुलिस ने ऐसे शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया था जो कबूतरों के पैरों में नीली हरी लाइट लगाकर उड़ा रहे थे पुलिस ने यहाँ पर ऐसी हरकत कर दहशत फैलाने वाले दो लोगो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था।
सीएम योगी ने दिए ये सख्त निर्देश
ANI की रिपोर्ट के अनुसार इस सम्बंध में ड्रोन के ज़रिए दहशत फैलाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लागू किया जाएगा और ज़रूरत पड़ने पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (NSA) भी लगाया जाएगा: उत्तर प्रदेश CMO
CMO ने कहा, “बिना अनुमति के ड्रोन चलाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा और उल्लंघन करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख सचिव और DGP को हर ज़िले में ड्रोन संचालन की समीक्षा कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।”