Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में घर के पास में ही स्थित हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई किशोरी के साथ युवक ने छेड़खानी कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे घर का पानी भरना था। इसके लिए वह पड़ोस में स्थित सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने के लिए गई थी। तभी वहां गांव का ही सनी कुमार वहां आ गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उसने गाली, गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसे पिटता देख जब आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। जिसमें एसआई जयकिशोर को जानकारी मिली कि आरोपी गांव के बाहर कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717