
Jalaun news today । जालौन नगर में खेत में बैठकर बात कर रहे युवक के साथ रंगबाजी दिखाते हुए दो लोगों ने मिलकर गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज निवासी आशिक सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि वह छत्रसाल मैदान के पास खेत में बैठकर अपने साथी के साथ बात कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले के ही रोहित व अनस वहां आ गए और उसे बैठा देखकर रंगबाजी दिखाते हुए उसके साथ अभद्रता करने लगे। जब उसने रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। वह बचने के लिए दौड़ा तो उन्होंने पीछा कर फिर से पीटा। जिसमें उसे काफी चोटें आई हैं। मारपीट करने के बाद वह जान से मारने की धमकी देकर उसे घायल अवस्था में वहीं छोड़कर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
