
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मामा के घर आये युवक के साथ मामा के लड़के व साथियों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम चाकी निवासी दिलीप कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे का इलाज कराने के लिए शनिवार को जालौन आया। जालौन में उसके मामा भी रहते है। शाम अधिक होने पर घर के लिए कोई वाहन न मिलने पर वह मोहल्ला हरीपुरा में मामा के यहां चला गया। जहां सोनू और सुरेंद्र उसके साथ विवाद करते हुए गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर उन्होंने न सिर्फ मारपीट की बल्कि शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
