रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।रेस्टेरेन्ट की खाद्य सामग्री लेने जा रहे युवकों के साथ पहले से घात लगाये चार लोगों ने मारपीट कर दी। लोहे की राड से मारपीट वह घायल हो गया तथा घटना के दौरान उसका आई फोन गिर गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूरा मल्लू निवासी गोपाल जी पुत्र मोहन सिंह ने बताया भाई दिलीप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह 15 जनवरी 2026 को अपरान्ह 2 बजे अपने रेस्टेरेन्ट की खाद्य सामग्री लेने जालौन गया था। पहले से घात लगाये बैठों मनु चौहान निवासी ग्राम उदोलपुरा, सूरज महाजन पुत्र भानू महाजन निवासी मुहल्ला मुरली मनोहर व पिन्टू यादव निवासी मुहल्ला रावतान, अमन राजावत निवासी ग्राम उदोतपुरा ने प्रार्थी को चुर्खी रोड पर मेरे भाई का रास्ता रोककर घेर लिया और सभी लोगों ने एक राय होकर लाठी डण्डा, हकी तथा लोहे की राड से हमला कर दिया।मारपीट में प्रार्थी की नाक की हड्डी टूट गयी तथा प्रार्थी के भाई के सिर में गम्भीर चोट आ गयी तथा जेब में रखा आई फोन मोबाइल गिर गया भीड़ को इकट्ठा होते देखकर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। घायल भाई का मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा कार्यवाही की जा रही है।
बहिन भी के बीच हुआ विवाद,
जालौन। बहिन के घर आए भाई का बहिन से विवाद हो गया। विवाद की सूचना बहिन ने यूपी 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी मुन्नी ने पुलिस को बताया कि जिला फतेहपुर के थाना मलवा क्षेत्र के महोली बुजुर्ग निवासी उसका भाई अनिल कुमार उसके घर आया था। घर आकर वह उसके साथ विवाद करने लगा। जब उसने विवाद करने से मना किया तो गाली, गलौज शुरू कर दी। बहिन की सूचना पर पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ कार्रवाई की है।





