युवक ने लगाया लूट का आरोप,, न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज,, पुलिस ने शुरू की जांच

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक युवक ने युवकों पर रास्ते में रोककर युवक के 50 हजार रुपये लूटकर ले जाने एवं दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी थी। आरोप है कि मामले की सुनवाई न होने पर युवक ने न्यायालय की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम परावर निवासी झल्लन पाल ने न्यायालय को बताया कि बीती 19 नवंबर को वह जालौन की ओर से अपने गांव जा रहा था। जब वह छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पुल के नजदीक पहुंचा तभी वहां पहले से ही घात लगाए बैठे रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा निवासी महेश सिंह व उनके चार अज्ञात साथियों ने जबरन उसे रोक लिया और उसके साथ गाली, गलौज कर पिटाई करने लगे। आरोप है कि जब उसने रोका तो उसकी जेब में पड़े 50000 रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं रंगदारी में दो लाख रुपयों की और मांग की। जब उसने बताया कि उसके पास इतने रुपये नहीं हैं तो उन्होंने खेत बेचकर उन्हें दो लाख रुपये देने की बात कही और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। रुपये लूटकर और धमकी देने के बाद वह सभी वहां से भाग गए। इसकी शिकायत उसने कोतवाली के साथ ही एसपी के यहां भी की थी पीड़ित का कहना है कि कोई सुनवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली है। वहीं, न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाल ने कही यह बात

इस सम्बंध में जालौन कोतवाल आनंद कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।