
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पत्नी को लेने के लिए आए पति के साथ पत्नी समेत ससुरालियों ने घर के अंदर घुसकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी उर्मित वर्मा ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल मोहल्ला फर्दनवीस में है। वह अपनी पत्नी को लेने के लिए जालौन आया था। जालौन आकर वह अपने रिश्तेदार कल्लू उर्फ राहुल के घर के बाहर बैठ गया। इसकी जानकारी जब पत्नी मायावती समेत उनके परिजन ज्ञानवती, दीक्षा निवासीगण फर्दनवीस और मायावती के जीजा कुंवर निवासी मांडरी को हुई तो वह लाठी, डंडे लेकर वहां आ गए और उसके साथ गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बचने के लिए वह घर के अंदर घुसा तो घर के अंदर भी मारपीट की। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों को आता देख वह सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।






