रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में तीन दिन पूर्व बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी साथ ही उसका साथी घायल हो गया था। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी कल्लू पुत्र मुन्नीलाल ने पुलिस को बताया कि बीती 19 नवंबर को उनका बेटा संजय (28) गांव के ही अंशू (23) के साथ जालौन खाद लेने के लिए गया था। शाम करीब छह बजे वह दोनों बाइक पर खाद की बोरी लादकर वापस गांव लौट रहे थे। तभी बगिया के पास सामने से आ रही कार के चालक ने बेकाबू होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में संजय व अंशू दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उससे पहले ही बेटे संजय की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अंशू का इलाज चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कार व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
