होटल में ठहरे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,, जांच में जुटी पुलिस

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया जब होटल में रुके एक युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब कर्मचारियों ने वहाँ जाकर देखा तो दरवाजा नहीं खुला। इस पर उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

सीओ ने दी विस्तार से जानकारी

हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में युवक ने पंखे से लटककर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकरण के संबंध में सीओ गढ़मुक्तेश्वर ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिंभावली में स्थित एक होटल के एक रूम में गेस्ट ठहरे हुए हैं जो रूम अंदर से नहीं खुल रहा है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस और एफएसएल की टीम जब वहां पहुंची तो उन्होंने लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो अंदर एक शव पंखे से लटका हुआ था। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि मृतक के बारे में सूचना करने पर यह ज्ञात हुआ है कि मृतक का नाम अशोक पुत्र अमर सिंह निवासी ओसियन मोहल्ला थाना गढ़मुक्तेश्वर परिजनों को मौके पर सूचना देकर बुला लिया गया है उसने आत्महत्या क्यों की है इस संबंध में जांच की जा रही है।

Leave a Comment