ट्रेक्टर की टक्कर से घायल हुआ था युवक,,मामला दर्ज,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगभग एक माह पूर्व पेट्रोल टैंक के पास बाइक में ट्रैक्टर चालक ने बेकाबू होकर टक्कर मार दी थी। घायल की पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन निवासी रामजीवन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा उनका बेटा गुड्डू बीती 10 दिसंबर को किसी काम के चलते जालौन आया था। कोतवाली रोड स्थित पेट्रोल टैंक के नजदीक जब उनका बेटा निकल रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने बेकाबू होकर बेटे की बाइक में टक्कर मार दी थी। ट्रैक्टर की टक्कर से उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका अभी भी इलाज चल रहा है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Leave a Comment