अध्यक्ष बने अश्वन वर्मा महामंत्री बने शुभम मौर्या

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल की लखनऊ महानगर ईकाई का गठन के लिए एक बैठक संपन्न हुई । आज हुई बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग,नगर महामंत्री राजीव कक्कड़,युवा नगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा एवं नगर युवा महामंत्री शुभम मौर्य की सर्वसहमति से किया गया।
महानगर अध्यक्ष ने कही यह बात
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने बताया कि सभी युवा पदाधिकारियों की घोषणा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा बहुत जल्द की जाएगी ।
ये रहे मौजूद

बैठक में राजू साहू,विपिन अग्रवाल, निशीथ श्रीवास्तव,उमा शंकर पाण्डेय,विक्रांत यादव, आदित्य कमल सक्सेना, डा०इमरान,पिंटू वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, आ सीम चंद्रा,आमिर खान, विशाल सिंह,अमरजीत कुरील,अवधेश सोनकर,रोहित माहेश्वरी,अमरेश कुमार,अभिनीत गुलाटी,अनुज गुप्ता,रोहित गुप्ता,अरुण कुमार,सुमित कुमार यादव उपस्थित रहे।

 
															 
															 
											 
				



