दुकानदार से युवकों ने की मारपीट,, पुलिस ने की दोनों पर कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में दुकान पर सामान खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने मिलकर दुकानदार के साथ गाली, गलौज करते हुए हाथापाई कर दी। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमखेड़ा निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी गांव में दुकान है। दुकान पर गांव का युवक आकाश अपने साथी सौरभ निवासी मिर्जापुर माधौगढ़ के साथ आया और दुकान पर कुछ सामान लिया। रुपयों के लेन देन को लेकर दोनों उसके साथ विवाद करने लगे। जब उसने विवाद करने से मना किया तो उन्होंने गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment