रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मोहर्रम के पर्व के दौरान निकाली जाने वाली छड़ों की कमेटी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से जाकिर सिद्दीकी को चुना गया। लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया।
नगर के मोहल्ला रापटगंज में राज मंसूरी के आवास पर छड़ कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व अध्यक्ष जहीर खान ने कहा कि, अब उनकी उम्र 71 वर्ष हो चुकी है और अब वह कमेटी की जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं पा रहे हैं। वह चाहते हैं कि कमेटी की जिम्मेदारी युवा और सक्रिय लोगों को सौंपी जाए।। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि जाकिर सिद्दीकी को छड़ कमेटी का अध्यक्ष बनाया जाए। जहीर खान के इस प्रस्ताव का उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया और तालियों की गूंज के साथ जाकिर सिद्दीकी को नया अध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों ने जाकिर सिद्दीकी को फूल माला पहनाकर बधाई दी और उनके नेतृत्व में कमेटी को आगे बढ़ाने का विश्वास जताया। जाकिर सिद्दीकी ने कहा कि उन पर जो भरोसा जताया है, वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कमेटी की सेवा करेंगे और समाज के हित में कार्य करेंगे। इस मौके पर जहीर खान, राज मंसूरी, तौफीक खान, लला मिस्त्री, रईस मंसूरी, इमरान खान, लईक मिस्त्री, आसिफ खान, इकबाल खान, सफक खान, अशफाक राईन आदि मौजूद रहे।
