Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में मंगलवार की देर शाम एक बड़ी ही दर्दनाक घटना मीडिया के प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जालौन जनपद के ऐट थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर हाईवे पर तेज रफ्तार जा रहा एक डंपर आगे वाले ट्रक के पीछे घुस गया जिससे उसमें भीषण आग लग गई जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रक चालक केबिन में जिंदा जलकर मौत की आगोश में चला गया।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के झांसी कानपुर हाईवे पर स्थित थाना क्षेत्र में आज देर शाम जा रहा एक ट्रक के पीछे अचानक से डंपर ने टक्कर मार दी । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना से जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक डंपर में आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में डंपर चालक कि जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।