Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब तीन भतीजों ने अपने मौसी के लड़के के साथ मिलकर अपने चाचा की कुल्हाड़ी से कटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि चाचा भतीजे के बीच में जमीनी रंजिश चल रही थी और इसी के चलते भतीजों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र अंतर्गत पालखेड़ा गांव के रहने वाले सोहनलाल खेती किसानी करते थे । बताया जा रहा है कि आज शाम को वह अपने खेत से वापस घर जा रहे थे तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे उनके भतीजे मनीराम धनीराम हरिराम व उनकी मौसी का लड़का रास्ते में मिले और सोहनलाल को रोक लिया और उनके साथ मारपीट की और तभी एक ने कुल्हाड़ी से उनकी गर्दन पर बार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गए और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। गांव में हुई इस घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
डीसीपी दक्षिणी ने दी जानकारी
नगराम थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वालों की तलाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा । पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।