
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोमवार को यूपी112 की एक पहल अभियान का शुभारंभ किया । राजधानी लखनऊ के 112 मुख्यालय में आयोजित हुए इस कार्यक्रम मैं पहुंचे प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 8 वर्षों में पुलिस बल में महिलाओं की संख्या तीन गुना बड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को up 112 द्वारा ‘एक पहल ‘ अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का शुभारंभ प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने किया। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और इस अभियान से अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ उन पीड़ितों को सहायता मिलेगी।
डीजीपी ने सम्बोधन में कही यह बात
यूपी 112 में आयोजित हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कानून व्यवस्था को मजबूत करने में सामुदायिक पुलिसिंग की अहम भूमिका है और जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रत्येक नागरिक अपने आसपास की गतिविधियों घटनाओं दुर्घटनाओं के बारे में समय पर पुलिस को सूचना देकर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि यूपी 112 द्वारा एक पहल अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी इस अभियान से अपराध पर नियंत्रण के साथ उन पीड़ितों को तुरंत सहायता पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी जो अपनी सहायता के लिए पुलिस को किसी कारणवश बुलाने में उस समय असमर्थ हैं। डीजीपी ने कहा कि समाज को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास होगा पुलिस और आम जनमानस के बीच की दूरी कम होगी और सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश को और अधिक सुरक्षित बनाने में सहायता मिलेगी।
3 गुना बढ़ी पुलिस बल में महिलाओं की संख्या
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महिलाओं की जो संख्या है हमारे पुलिस बल में वह लगभग तीन गुना बढ़ी है पिछले 8 वर्षों में हमारी क्षमता भी बढ़ी है। हम लोगों ने जो खाली पद थे उसको पूरा भरा है। हमारा पुलिस वाला आज लगभग 3:25 लाख का है और विश्व में सबसे बड़ा सिविल पुलिस बल उत्तर प्रदेश पुलिस वाले हैं । डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने माफियाओं पर कितना नियंत्रण किया है आपसे छिपा नहीं है आज पूरा प्रदेश सदस्यों मुक्त है जो फिरौती व अपहरण हुआ करते थे अब वह सुनने को नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनके सम्मान के लिए मिशन शक्ति का कार्यक्रम शुरू किया गया।
