Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पारिवारिक बंटवारे को लेकर तीन भाइयों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा निवासी तिलक सिंह, सुंदर व दीपक के बीच पारिवारिक बंटवारे को लेकर अनबन है। इसी को लेकर शुक्रवार की सुबह तीनों भाइयों के बीच विवाद होने लगा। बातचीत से शुरू हुआ विवाद गाली, गलौज तक पहुंच गया। जब तीनों ही नहीं माने तो उनके बीच हाथापाई होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने समझाने की कोशिश की तो भी नहीं माने। जिसके बाद उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
