Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

औरैया के बीआरसी भाग्यनगर पर निपुण भारत का 4 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू,,,

4 day training of Nipun Bharat started at BRC Bhagyanagar, Auraiya.

बीईओ भाग्यनगर ने प्रशिक्षण में भाषा एवं गणित शिक्षण की जानकारी दी

Auraiya news today । औरैया जनपद के दिबियापुर ब्लाक संसाधन केंद्र भाग्यनगर में निपुण भारत का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ।प्रशिक्षण में एआरपी ने सभी शिक्षकों को निपुण लक्ष्य हासिल करने एवं भाषा एवं गणित शिक्षण की बारीकियों को बताया।बीईओ ने सभी शिक्षकों से मन लगाकर प्रशिक्षण करने और प्रशिक्षण उपरांत स्कूलों में जल्द निपुण लक्ष्य पूरा करने को कहा।
बुधवार से दिबियापुर स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र में प्रशिक्षण का दूसरा बैच शुरू हुआ।बीईओ दाताराम ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैच का शुभारंभ किया।प्रशिक्षण में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का पठन पाठन में उपयोग पर सामूहिक चर्चा की गई।एआरपी मनोज राठौर ने बताया कि नई संदर्शिका में एनसीएफ 2022 में अपेक्षित दक्षताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षण कार्य करना बेहद सुगम है।उन्होंने एलईडी के जरिए शिक्षण की विभिन्न विधियों के बारे में बताया व सभी शिक्षकों से समूह बनाकर कार्य कराया।भाषा एवं गणित शिक्षण के दौरान कक्षा कक्षीय प्रक्रिया से जुड़े अनुभव व चुनौतियों एवं समाधान के बारे में जानकारी दी।एआरपी शिवेंद्र कुशवाहा ने नई शिक्षा नीति व बुनियादी भाषा व संख्यात्मक ज्ञान के बारे में बताया।

Leave a Comment