लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्में निशुल्क दिखाई जाएंगी। दर्शक राष्ट्रीय पर्व पर मल्टीप्लेक्स में जाकर इन फिल्मों का निशुल्क लुत्फ ले सकते हैं। इसका आदेश लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कर दिया है ।

उल्लेखनीय है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में लखनऊ के मल्टीप्लेक्स में राष्ट्रीय पर्व पर देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्मों को निशुल्क दिखाया जाएगा। मल्टीप्लेक्स में क्षमता के अनुसार जितनी उनकी क्षमता होगी उतने ही व्यक्तियों के फिल्म दिखाई जाएगी। देखिए जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार का आदेश पत्र
