औरैया के सपा जिला कार्यालय में समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 91वीं जयंती मनाई गई

Socialist thinker Chhote Lohia Janeshwar Mishra's 91st birth anniversary was celebrated in the SP district office of Auraiya

कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सपा को मजबूत करे _ प्रदीप यादव

आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में मजबूती से लग जाय पदाधिकारी,कार्यकर्ता _ सर्वेश बाबू गौतम

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में शनिवार को सपा जिला कार्यालय में समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की 91 वीं जयंती मनाई गई। साथ ही उनके विचारों, वक्तव्यों पर चर्चा करते हुए, समाजवादी पार्टी की प्रथम मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देकर आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में मजबूती से लग जाने को कहा । इस अवसर पर दिवियापुर क्षेत्र के विधायक प्रदीप यादव ने हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कही।


इस मौके पर बिधूना विधायिका रेखा वर्मा, अवधेश भदौरिया, अनवर यादव, योगेंद्र यादव कल्लू, ,शोभित यादव हीरू, बड़े सिंह गौर,दीपू यादव, वेदप्रकाश यादव , श्याम बाबू यादव, शंभू दयाल दोहरे,रश्मि यादव ,सीटू यादव, रत्नेश गुप्ता राजू, रिंकू यादव, वसीम खां, रामशंकर निषाद, बबलू यादव ,दिनेश नायक, रामवीर गुर्जर, डीके कठेरिया ,सोनू गौतम, हरिशंकर यादव, शिवम कुशवाहा, बिल्लू यादव, अशोक गुप्ता, संतोष गायक, अजय तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment