नेताओं व अधिकारियों की फोटो लगाकर शातिर दिमाग चला रहे थे सेक्स रैकेट,,

Vicious minds were running sex racket by posting photos of politicians and officials.

औरैया के लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट में पुलिस ने 3 महिलाओं और एक पुरुष को किया गिरफ्तार,

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया शहर के नेशनल हाईवे पर स्थित एक लॉज में सेक्स रैकेट का गिरोह चल रहा था। जिसमें कुछ लोग अधिकारी व नेताओं की फोटो लगाकर नाबालिग लड़कियों को भी धमकाकर इस देह व्यापार का धंधा करा रहे थे। जब पुलिस ने छापेमारी की तो लॉज से तीन महिलाएं और एक पुरुष को गिरफतार कर लिया। मौके से एक नाबालिग किशोरी भी बरामद हुई, जिसे डरा धमकाकर यह धंधा कराया जा रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियोंको जेल भेज दिया है।

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी विस्तार से जानकारी

एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये दी विस्तार से जानकारी

उक्त घटना के खुलासे पर मंगलवार की देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी चारु निगम ने बताया की पुलिस को सूर्या लॉज में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस ने छापेमारी करके तीन महिलाओं और तीन पुरुष को गिरफतार कर लिया। मौके से एक नाबालिग किशोरी भी बरामद हुई। जिसने बताया की यह लोग उससे जबरन डरा धमकाकर यह गंदा काम करा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम राजीव उर्फ रज्जन तिवारी निवासी बघाकटरा, रघुराज पुत्र लालबहादुर निवासी पाखरपुर औरैया व मनोज गुप्ता पुत्र नंद किशोर इंद्रानगर जालौन व महिलाओं के नाम संध्या, मिथलेश और सोनम बताया है। एसपी ने बताया की यह लोग पहले भी वेश्यावृत्ति के मामले में जेल जा चुके हैं। कई मुकदमे दर्ज हैं। यह लोग नेताओं और अधिकारियों के फोटो लगाकर डराते और धमकाते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Comment