करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या पर क्षत्रिय महासभा में रोष,,इस जनपद में ज्ञापन सौंप की ये मांग

Anger in Kshatriya Mahasabha over the murder of Karni Sena president, demand to submit a memorandum in this district

7 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा ने दिया ज्ञापन,,,,

(बबलू सेंगर)

Lalitpur news today ।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ललितपुर के तत्वाधान में कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमन्त्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को दिया। ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या कांड की सीबीआई जांच कर दोषियों को फाँसी की सजा दिलाई जाय। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानीय सुखदेव सिंह गोगामेडी की विगत दिवस अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिन दहाड़े जयपुर (राजस्थान) में हत्या कर दी गयीं है। ज्ञापन में कहा गया कि विगत कुछ दिनों पूर्व मृतक सुखदेव सिंह द्वारा अपनी हत्या की शंका होने पर तत्कालीन राजस्थान सरकार से सुरक्षा की मांग की गई थी।लेकिन इस ओर सरकार ने कोई ध्यान नही दिया था।ऐसे लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित किया जाय।अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ललितपुर उक्त हत्या कांड को लेकर निम्न मांग है।उक्त सुखदेव सिंह की हत्या कांड की सीबीआई जांच कराने हेतु आदेश किया जाय। सुरक्षा न देने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाय।क्षत्रिय समाज के सिरमोर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की ह्रदय विदारक हत्या करने वाले दोषियों को फाँसीकी सजा दी जाय।उनके परिवार को सरकारी नोकरी एवम आजीवन सुरक्षा गार्ड दिलाया जाय।उनके परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दिलाई जाय।उक्त हत्याकांड के दोषियों को उत्तरप्रदेश सरकार जैसी कार्यवाही करते हुए।एनकाउंटर किया जाय।चांज में पाए जाने वाले आरोपियों को भी फांसी की सजा दिलाई जाय।उक्त मांगो पर अति शीघ्र विचार किया जाए।यदि अति शीघ्र कोई ठोस निर्णय नही लिया गया तो उत्तर प्रदेश के समस्त क्षत्रिय समाज के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ज्ञापन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के एवम अन्य संगठनों ने भी ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में विजेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह चौहान कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष,बृजेन्द्र सिंह परमार जिलाध्यक्ष,दरयाव सिंह परमार,महेंद्र सिंह बुन्देला,राघवेंद्र सिंह वघेल, प्रमेन्द्र सिंह बुन्देला, भूपेंद्र सिंह तोमर प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह वघेल बुंदेलखंड अध्यक्षबेवी राजा बुन्देला जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,धर्मेन्द्र सिंह परमार,भगवत सिंह बैस
जिला महामंत्री,राजेन्द्र सिंह राठौड़,शेर सिंह परमार,रविन्द्र सिंह परमार,सतेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया,रानू राजा,जितेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह चौहान,डग्गी राजा,गोलू राजा,संग्राम सिंह बुन्देला,पुष्पेंद्र सिंह,भगत राजा,अजय सिंह तोमर,दीपू राजा,नाती राजा,देवेन्द्र सिंह संटू राजा,अखंण्ड प्रताप सिंह,विक्रम सिंह,शंकर सिंह,ध्रुव राजा,अरविंद सिंह बुन्देला, जीतू राजा,आकाश चोहान,ओमकरन सिंह,मयंक प्रताप सिंह, अंकित राजा,निग्वेंद्र सिंह,हरनाम सिंह,राजदीप राजा,राजा बुन्देला,केशव राजा,छोटे राजा,शेलेन्द्र राजा,Zज बॉबी राजा,वीपेंद्र सिंह,राजाबाबू बुन्देला,रमेश सिंह,अरुणा राजा, छोटू राजा,सुनील राजा,यशवीर सिंह,हरेन्द्र राजा,चंचल राजा,महेंद्र सिंह चौहान,विक्की राजा,ओमेंद्र प्रताप सिंह,मचुकुंद राजा,रुद्रप्रताप सिंह,रवि राजा,बब्बू राजा,आदि उपस्थित रहे।

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment