शराब के नशे में पत्नी की पिटाई का आरोप,,पुलिस ने की ये कार्यवाही

Allegation of beating wife under the influence of alcohol, police took this action

Jalaun news today ।जालौन नगर में शराब के नशे में पत्नी व बच्चों के साथ गाली, गलौज व मारपीट किए जाने की शिकायत पीड़ित पत्नी ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के पुरानीहाट निवासी गीता देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति संजीव कुमार शराब के नशे के आदी हैं। घर पर खर्च आदि नहीं देते हैं। जिसके चलते परिवार के भरण पोषण में परेशानी हो रही है। जब वह समझाती है तो पति गाली, गलौज व मारपीट करने लगते हैं। रविवार की सुबह वह पति से घर खर्च के लिए रुपये मांग रही थी। इससे नाराज होकर उन्होंने गाली, गलौज व मारपीट शुरू कर दी। जब बच्चों ने बचाना चाहा तो बच्चों के साथ भी मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की है।

पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा, उलहना देने पर मारपीट

जालौन। पालतू कुत्ते द्वारा बेटे के पैर में काट लेने का उलाहना देने गए पिता के साथ पशु पालक ने जातिसूचक गालियां देकर मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उनका 14 वर्षीय बेटा राज मोहल्ले में ही स्थित परचून के दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। सामान लेकर वापस आते समय रास्ते में रविंद का पालतू कुत्ता खुला घूम रहा था। जिसने उनके बेटे के पैर में काट लिया। जब वह उलाहना देने के लिए उनके घर गए तो उन्होंने जातिसूचक गालियां देकर न सिर्फ मारपीट की बल्कि धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment