घर के बाहर पड़ी बालू ले उड़े चोर,,पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान के बाहर रखी बालू रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। पीड़ित ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी मुन्ने खां ने पुलिस को बताया कि उनका एक प्लॉट बंगरा रोड पर छिरिया मलकपुरा चौकी क्षेत्र में स्थित है। जिसमें वह निर्माण कार्य करा रहे हैं। निर्माण कार्य के लिए उन्होंने दो ट्रक बालू उन्होंने मंगवाई थी। जो निर्माणाधीन प्लॉट के बाहर ही पड़ी थी। दो दिन पूर्व रात के समय अज्ञात चोरों वहां पड़ी बालू से चार पांच ट्रॉली बालू चोरी कर ली। जब वह प्लॉट पर पहुंचे तब उन्हें चोरी का पता चला। काफी तलाश करने के बाद भी चोरों का कहीं कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस से उसकी चोरी गई बालू को बरामद कराने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment