तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक में टक्कर, भाई बहिन घायल,,

Jalaun news today ।जालौन में तेज रफ्तार कार ने बंगरा मार्ग पर बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाइक से सिलिंडर भरवाने जा रहे भाई बहिन घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परवई निवासी रामू पुत्र पन्नालाल अपनी बड़ी बहिन रजनी के साथ गैस सिलिंडर भरवाने के लिए गैस एजेंसी जा रहे थे। बंगरा मार्ग पर गल्ला मंडी के सामने पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से भाई बहिन उछलकर सड़क पर जा गिरे। जिससे वह घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक कार लेकर भाग गया। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Leave a Comment