पूर्व मालिक के घर लूट करने जा रहा था बदमाश, मुठभेड के बाद अरेस्ट

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की चिनहट पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक शातिर लुटेर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश शातिर लुटेरा है और यह अपने पूर्व मालिक के घर पर लूट को अंजाम देने के लिए जा रहा था तभी मुठभेड़ के बाद इसे गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके एक पैर में गोली लगी है जिससे है घायल हो गया है और इस उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से देसी तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

ऐसे मिली सफलता

पुलिस का कहना है कि आज सुबह तड़के पुलिस की टीम चिनहट के देवा रोड पर मौजूद थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शातिर लुटेरा किसी घटना को अंजाम देने के लिए जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हुई तभी उसे एक बाइक पर सवार बदमाश आते दिखाई दिए। पुलिस का कहना है कि जब पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने टीम पर गोली चला दी और जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल होकर गिर गया जबकि एक मौके से फरार हो गया । पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है जिसकी शिनाख्त राकेश सिंह उर्फ छोटू निवासी डूडा कॉलोनी नंदपुरा थाना चिनहट के रूप में हुई है उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पूर्व मालिक के घर करने जा रहा था लूट

पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया राकेश और छोटू शातिर लुटेरा है और यह गोमती नगर के विजयन खंड के रहने वाले अर्पित के घर पर काम करता था मगर बीती 20 मई को इसने अर्पित की गाड़ी को एक्सीडेंट से लड़ा दिया था । इस वजह से अर्पित ने इसको नौकरी से निकाल दिया था और इसी वजह से यह अर्पित से खुन्नस खाए था और आज यह अपने पूर्व मालिक के घर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था तभी इसको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

यह हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद पकड़े गए शातिर बदमाश राकेश और छोटू के कब्जे से एक देसी तमंचा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त की जा रही बाइक बरामद की गई है। देखिये पूरी खबर अपनी चैनल : UP News Sirf Sach

पूर्व मालिक के घर लूट करने जा रहा था बदमाश, मुठभेड के बाद अरेस्ट—

Like & subscribe & share & comment

Leave a Comment