Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शनिवार की शाम लौना रोड पर एक वृद्ध मिठाई की दुकान के बाहर तख्त पर बेहोशी की हालत में पड़े थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा के लिए भेजा। वृद्ध की पहचान रामनगर उरई निवासी मुन्नीलाल बाथम के रूप में हुई है।
नगर के लौना रोड पर शनिवार की शाम एक वृद्ध मिठाई की दुकान के बाहर बैठे थे। काफी देर बैठने के बाद वह तख्त पर ही लेट गए। देर शाम तक जब वह नहीं उठे तो आसपास के लोगों ने उन्हें देखा तो उन्हें लगा कि वह बेहोशी की हालत में हैं। आसपास पता करने के बाद भी जब कोई उनके बारे में नहीं बता सका तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से वृद्ध को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उनकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई उनके बारे में नहीं बता सका। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर डालकर पहचान कराने का प्रयास किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर को देखकर उनके नगर के मोहल्ला हरीपुरा निवासी उनके भतीजे टिक्कू ने उनकी पहचान की। भतीजे ने पुलिस को बताया कि उनके पारिवारिक चाचा मुन्नीलाल बाथम (70)कई साल पहले वह जालौन में ही उनके मोहल्ले में रहते थे। शनिवार को किसी काम के चलते वह जालौन आए थे। शायद अधिक गर्मी के चलते उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि वृद्ध लौना रोड पर तख्त पर लेटा हुआ था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
चार पहिया वाहन ने मारी बाइक में टक्कर,, तीन घायल,,
uttampukarnews
मुस्लिम समाज के लोगों ने किया चाय का वितरण,, यह है बजह
uttampukarnews