50 साल पहले आज ही के दिन देश में लगी थी इमरजेंसी, सीएम योगी ने मीडिया से कही यह बात

UP news today। 25 जून का दिन वह दिन है जब सन 1975 में तत्कालीन सरकार ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी थी। देश में लागू हुई इमरजेंसी वाली घटना को पूरे 50 साल हो चुके हैं । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर करारा प्रहार किया।

मीडिया से कही यह बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक काला अध्याय आज से ठीक 50 वर्ष पूर्व आज के दिन ही देर रात्रि में हुआ था जब कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने भारत के सविधान का गला घोटते हुए लोकतंत्र को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश रची थी। सीएम योगी ने कहा कि 25 जून 1975 रात के अंधेरे में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कॉन्ग्रेस की सरकार ने कैसे भारत के लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास किया था उस समय के सभी विपक्षी नेताओं को उसमें अटल बिहारी वाजपई जी मोरारजी देसाई जयप्रकाश नारायण लाल कृष्ण आडवाणी और विपक्ष के सभी नेताओं को बंद करके लोकतंत्र को पूरी तरह घोंटने का प्रयास किया था । cm योगी कहा कि आज जब 50 बरस के उपरांत हम इमरजेंसी की उन यादों का स्मरण करते हैं तो स्वाभाविक रुप से कांग्रेस ने चेहरे बदल होंगे लेकिन उसका चरित्र उसका हाव भाव आज भी वही है जो 1975 में एक बरबर चेहरा उस समय कांग्रेस पार्टी का देखने को मिला था कैसे उन्होंने सविधान की मूल आत्मा कहीं जाने वाली मैं संशोधन करके उसकी आत्मा को नष्ट करने का प्रयास किया था कैसे कॉन्ग्रेस ने उस समय देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था कैसे न्यायालय के अधिकारों को कांग्रेस पार्टी ने उस समय बंधक बनाकर रख दिया था और आज भी कॉन्ग्रेस पार्टी में भले ही नेतृत्व बदला हो लेकिन उसका चरित्र आज भी वही है। सीएम योगी ने कहा कि यह लोकतन्त्र की दुहाई देते हैं लेकिन भारत के बाहर जाकर के भारत के लोकतंत्र को कठघरे में खड़ा करते हैं देश की चुनाव प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं भारत के बाहर जाकर के भारत को और उसके लोकतंत्र को कोसते हैं।

Leave a Comment