विवाहिता के फाँसी लगाने का मामला : मामा ने दर्ज कराया मामला,तीन अरेस्ट

Jalaun news today । जालौन में दो दिन पूर्व विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने के मामले में विवाहिता के मामा ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज ने मिलने पर भांजी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। मामा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं, मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी शिवम पुत्र रामबिहारी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा निवासी मुस्कान (22) पुत्री सुरेश के साथ हुई थी। शिवम के परिजनों के अनुसार रविवार को शिवम और पत्नी मुस्कान के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। जिसके बाद जब घर के लोग काम पर चले गए तब मुस्कान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में जब मुस्कान के परिजनों को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए। जहां मुस्कान के मामा ने उनकी भांजी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उन्होंने वर्ष 2023 में अपनी भांजी की शादी की थी। शादी में उन्होंने लगभग छह लाख रुपये दिए थे। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चलता रहा। लेकिन छह माह पूर्व पति शिवम, सास रामरती, ननद स्नेह, ननदोई अखिलेश, ननद कुमारी धीरज, जेठ आशीष व जेठानी सुलपी ने अतिरिक्त दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। इसके बारे में भांजी ने उन्हें बताया था। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने भांजी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। इस बारे में जब भांजी ने उन्हें बताया कि तो उन्होंने जालौन आकर ससुरालियों को समझाया। लेकिन उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि रुपये न मिलने पर ससुरालियों ने बीती सात जुलाई को उनकी भांजी की हत्या कर दी। मामा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

-जालौन। दहेज हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी ससुरालियों की तलाश कर रही थी। तभी एसएसआई शीलवंत सिंह को सूचना मिली कि मूामले में आरोपी पति शिवम, सास रामरती और ननद धीरज कहीं बाहर भागने की फिराक में नहर कोठी के पास उरई रोड पर खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment