बहिन की ससुराल आये युवक ने लगाया मारपीट का आरोप,,पुलिस ने शुरू की जांच

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बहिन की ससुराल आए युवक के साथ ससुराल के लोगों ने मिलकर गाली, गलौज करते न सिर्फ मारपीट कर दी। बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।

पीड़ित ने पुलिस को बताई यह बात

उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी रविकुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी बहिन की ससुराल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी हरीबाबू के यहां हैं। गुरूवार की रात में बहिन के ससुराल पक्ष के लोगों ने बहिन के साथ मारपीट की थी। जब उसे जानकारी मिली तो वह बात करने के लिए शुक्रवार की सुबह बहिन की ससुराल गया। जब उसने ससुरालियों से पूछतांछ की तो ससुराल पक्ष के रूद्रप्रताप, चंदू, राहुल व हरीबाबू उतावलेपन में आ गए और गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। जब आसपास के लोगों ने उसे पिटता हुआ देखा तो वह उसे बचाने के लिए आए। जिस पर उन्होंने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे डाली।

पुलिस ने शुरू की जांच

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment