रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बकरीद के पर्व को लेकर चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खुले में कुर्बानी न करने एवं फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की सलाह दी गई। इस दौरान बिजली, पानी और साफ सफाई की मांग नगर के लोगों ने उठाई।
बकरीद के पर्व को लेकर चौकी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन सीओ शैलेंद्र बाजपेई की अध्यक्षता और कोतवाल अजीत सिंह की उपस्थिति में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीओ ने कहा कि त्योहार के दौरान कोई ऐसा कार्य न किया जाएं जिससे किसी अन्य को कोई परेशानी न हो। बकरीद के पर्व पर कोई भी व्यक्ति खुले में कुर्बानी न करे जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों। कुर्बानी के बाद बचे हुए अवशेषों को जमीन में दफन कर दें, इधर उधर न फेंके। पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलाएं। कुर्बानी की फोटो वीडियो आदि भी सोशल मीडिया पर वायरल न करें। इससे माहौल खराब होने की आशंका रहती है। यदि कोई निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नगर के लोगों ने बकरीद से पूर्व बिजली की केबिल आदि को चेक कर लिया जाए। ताकि पर्व के दौरान बिजली आदि की समस्या न हो। इसके अलावा बकरीद के पर्व पर पानी की भी अधिक आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में पानी की सप्लाई बकरीद के पर्व पर बराबर दी जाए और सफाई व्यवस्था भी दुरूस्त रखी जाए। इस मौके पर शहर काजी मौलाना साबिर, मौलाना सुल्तान, इकबाल मंसूरी, अन्नू शर्मा, पवन गोस्वामी, चंद्रप्रकाश, अशफाक राईन, गौरव, अभिषेक कुशवाहा, मोहम्मद सादिक, अफरोज शाह, छिद्दी राईन, शिवराम वर्मा, श्यामबाबू मुखिया आदि मौजूद रहे।
