एसडीएम को दिया शिकायती पत्र,, लगाई ये गुहार,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । सर्दी में रहने के लिए पक्के आवास नहीं है। छप्पर या पन्नी के नीचे रात गुजारनी पड़ रही है। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आवास दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हथेरी निवासी रामदई ने एसडीएम को बताया कि उनका कच्चा मकान बारिश के मौसम मंे गिर गया था। लक्ष्मी देवी निवासी कछोरन शीतला देवी निवासी अकोढ़ी दुबे ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके आवास कच्चे हैं। जिन पर छत भी नहीं है। कहीं पन्नी तो कहीं छप्पर लगे हैं। पीड़िताओं ने बताया कि सर्दी के मौसम में उन्हें रात काटने में दिक्कत हो रही है। पीड़ित महिलाओं ने एसडीएम से उन्हें आवास दिलाने की मांग की है।

Leave a Comment