गरीबों व असहाय लोगो को हुए कम्बल वितरित,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के महानिदेशक का जन्म दिवस गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित कर मनाया गया। इस दौरान कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिले नजर आए।
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के महानिदेशक सुरेश शुक्ला का जन्म दिवस संस्था द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच जाकर मनाया गया। इस दौरान अतिरिक्त राज्य निदेशक डॉ. सोमेंद्र श्रीवास्तव नगर के गरीब व असहाय लोगों के घरों पर पहुंचे। जहां उन्होंने शीतलहर से बचाव के लिए उन्हें कंबलों का वितरण किया। इस दौरान 10 गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए। जिन्हें पाकर उनके चेहरे खिले नजर आए। डॉ. सोमेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हर व्यक्ति को सम्मान के साथ जीवन जीने की स्वतंत्रता है। यदि कोई कमजोर व्यक्ति है तो उसकी मदद के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इस मौके पर कौशल किशोर श्रीवास्तव, डॉ. ओसाफ अंसारी, श्रीकृष्ण कोष्ठा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment