रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर में निर्धन व बेसहारा लोगों को शीतलहर से बचाव के लिए अधिवक्ता व समाजसेवी संतोष यादव ने अपने पिता कन्हैयालाल यादव लंबरदार की 18वीं पुण्यतिथि पर कंबल वितरित किए। समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि के आतिथ्य में निर्धन व बेसहारा वर्ग के 600 लोगों को कंबल का वितरत किए गए। कंबल पाकर उनके चेहरे खिल उठे।
इस समय शीतलहर से सभी कांप रहे हैं। पिछले लगभग दस दिनों से सर्दी कम नहीं हो रही है। सबसे खराब हालत निर्धन व गरीब लोगों वर्ग के लोगों को हो रही है। जिनके पास ठंड से बचने के लिए पर्याप्त कपड़े भी नहीं हैं। ऐसे में समाजसेवी व अधिवक्ता संतोष यादव उनकी पत्नी गीता यादव व उनके बेटे आशुतोष यादव व सिद्धार्थ यादव निर्धन व बेसहारा लोेगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
उन्होंने पिता कन्हैयालाल यादव लंबरदार की 18वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में नगर के निर्धन, गरीब व बेसहारा 600 लोगों की लिस्ट तैयार कराई। जिन्हें गर्म कपड़ों की आवश्यकता थी। उन्हें सर्दी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए अधिवक्ता व उनके बेटों ने मिलकर समाजवादी पार्टी के युवाजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी के आतिथ्य में लोगों को कंबलों का वितरत किए और मिठाई खिलाई। कंबल पाने वालों के चेहरे खिले नजर आए।
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीराम पाल, सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, महेंद्र कठेरिया, विक्रांत यादव, हाजी मनसब खां, हरिश्चंद्र यादव, रामेंद्र त्रिपाठी, विश्वजीत गुर्जर, मयंक जाटव, लल्ला यादव, बृजेंद्र दोहरे, फ़रहत उल्ला, अंशुल गुर्जर, हिमांशु ठाकुर, प्रांशु पटेल, आकाश कोरी, सुनील पाल, धीरेंद्र सनी, अनुज मौखरी, हेमंत धनगर, सत्यनारायण यादव, नृपेंद्र यादव, शाहरुख खान, अभय साहू आदि मौजूद रहे।