रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में हुए अलग अलग सड़क हादसों के मामलों में कोतवाली पुलिस ने आरोपी वाहन व उनके चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के सिहारी पड़ैया निवासी रविकांत ने पुलिस को बताया कि वह व उनकी बेटी जालौन से अपने गांव सिहारी पड़ैया जा रहे थे। तभी रास्ते में कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में वह उनकी बेटी दोनों घायल हो गए साथ ही बाइक भी क्षतिग्रसत हो गई है। धर्मेंद्र कुंमार निवासी ग्राम धरमपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात ने पुलिस को बताया कि वह व उनके साथी पुष्पेंद्र जालौन की ओर आ रहे थे तभी जगनेवा पुल के पास पिकअप चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें वह व उनके साथी दोनों घायल हो गए। उधर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 188 धनौरा के पास आठ मई की सुबह सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिसमें लोकेंद्र निवासी परसौरा थाना गरौठा, रिशू निवासी नगेपुरा थाना कोंच व केशविंद निवासी कटेरा जिला झांसी की मौत हो गई थी। इसमें सिविल लाइंस झांसी निवासी प्रमोद पुरी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक व उसके अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।