जालौन में बैक करते समय खाई में गिरा ट्रक,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में धर्म कांटा पर तौल के लिए गए ट्रक को बैक करते समय ट्रक खाई में गिर गया जिससे चालक मामूली रूप घायल हो गया वहीं ट्रक पर लदी गेंहू की बोरियां बिखर गईं।
जालौन से एक ट्रक गेंहू लादकर मथुरा की ओर जा रहा था गेंहू से लदे हुए ट्रक को धर्म कांटा पर बंगरा रोड पर छहपुला के पास चालक इम्तियाज़ (30) तौल के लिए ले गया उस जगह के आसपास खाई है ट्रक को धर्मकांटा कराने के लिए बैक करते समय ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक असंतुलित होकर खाई में गिर गया। ट्रक के खाई में गिरने से उसपर लदी गेंहू की बोरियां बिखर गईं। साथ ही ट्रक चला रहा इम्तियाज भी घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने तत्काल ट्रक चालक को निकालकर उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

Leave a Comment