रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में विकास खंड के ग्राम जगनेवा में कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में लापरवाही किए जाने की सूचना पर लगभग एक सप्ताह पूर्व पूर्ति निरीक्षक ने दुकान का निरीक्षण किया था।निरीक्षण के दौरान अभिलेखों में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार खाद्यान्न न मिलने पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई थी। डीएम की संस्तुति और पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोटेदार के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम जगनेवा के कोटेदार अजय पाल सिंह द्वारा फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई माह में खाद्यान्न वितरण में लापरवाही की गयी थी। कोटेदार द्वारा की जा रही है लापरवाही की शिकायत मिलने पर पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह द्वारा सरकारी खाद्यान्न की दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ईपोस मशीन के अनुसार स्टाक में 49.81 क्विंटल गेहूं, 82.59 क्विंटल चावल, 16.71 क्विंटल ज्वार व 0.69 क्विंटल चीनी उपलब्ध होना चाहिए थी। निरीक्षण के द्वारा स्टाक निरीक्षण के दौरान 33.51 क्विटंल गेहूं, 53.54 क्विटंल चावल, 16.71 क्विंटल ज्वार व 0.69 क्विटंल चीनी नहीं पायी गयी। निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न कम पाये जाने पर पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी तथा सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी किये जाने का आरोप लगाते हुए आरोपी कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर कोटेदार के खिलाफ आवश्यक आवश्यक वस्तु अधिनियम के सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी करने का मामला दर्ज कराया गया है। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी की अनुमति के बाद पूर्ति निरीक्षक की जांच आख्या के आधार पर कोटेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
