बकरीद पर दुरुस्त रहे बिजली पानी की व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं को लेकर एसडीएम को लोगों ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट बबलू सेंगर

jalaun news today । आगामी सात जून को बकरीद के पर्व पर बिजली और पानी की व्यवस्था समेत नगर की अन्य समस्याओं को लेकर नगर के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है जिसमें समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार नगर के अशफाक राईन, अभिषेक चतुर्वेदी, नफीस खान, गोल्डी अवस्थी मुलायम सिंह, अब्दुल कयूम, मुबारक, जयकिशोर आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आगामी सात जून को बकरीद का पर्व है। यह पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है। नगर में कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन जहां-जहां टूटी, फूटी पड़ी हैं। पाइप लाइन लीकेज और टूटी होने से कई स्थानों पर गंदा पानी आता है अथवा पानी का प्रेशर कम आता है। ऐसे में उन सभी स्थानों पर पानी की पाइप लाइन को चेक कराकर उसे ठीक करा दिया जाए। पर्व के दौरान साफ सफाई व्यव्स्था भी सही कराई जाए। इसके अलावा नगर में जहां निर्माण कार्य होता है, निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोग सड़क पर ही बालू, गिट्टी पड़ी छोड़ देते हैं। सड़क पर पड़ी यह बालू गिट्टी बार हादसे का सबब बन जाती है। ऐसी जगहों को चिन्हित कर बालू गिट्टी हटाने के लिए निर्देशित किया जाए। नगर में मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए फॉगिंग कराई जाए साथ ही नालियों में दवा का छिड़काव कराया जाए। गर्मी के मौसम में सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए चारे पानी का इंतजाम किया जाए। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए नगर में बिजली व्यवस्था दुरूस्त कराई जाए। पर्व के दौरान 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। नगर में टाउन बिजली घर से लेकर स्टेट बैंक तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। ताकि जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके।

पढिये आपका अपना पेपर

Uttampukarnews E-Paper 28 May 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

Leave a Comment