जालौन में लेनदेन को लेकर भिड़े दो पक्ष,,पुलिस ने की दोंनो पर कार्यवाही

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Uttampukarnews E-Paper 28 May 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़

पढ़िए आपका अपना पेपर

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में लेन देन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी अमित कुमार व संजय का हिरदेशाह निवासी अभय व वैभव के साथ लेन देन था। बताया जा रहा है कि लेन देन को लेकर दोनों पक्षों के बीच सोमवार की सुबह कहासुनी होने लगी। एक भी पक्ष शांत होने को तैयार नहीं हुआ तो उनके बीच विवाद बढ़ता हुआ मारपीट तक जा पहुंचा। मारपीट होते देख आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्होंने पुलिस बुला ली। पुलिस ने चारों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ किया न्यायालय में पेश

जालौन। विभिन्न मामलों में न्यायालय द्वारा दो वारंटियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैंथ निवासी राना व कमलेश के खिलाफ विभिन्न मामलों को लेकर न्यायालय से वारंट जारी हुआ था। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। एसआई राजेश वशिष्ठ को सूचना मिली कि दोनों वारंटी गांव में मौजद हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Leave a Comment