UP News Today । यूपी के रायबरेली से एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ के मिल एरिया थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ( Swami Prasad Maurya ) पर एक युवक ने उस समय हाथ उठा दिया जब कार्यकर्ता उन्हें माला पहनाकर स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक ने पीछे से उन पर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद समर्थकों ने हमला करने वाले कि जमकर धुनाई की । पुलिस आरोपी से पूँछतांछ कर रही है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या आज फतेहपुर जा रहे थे। उनका काफिला अभी रायबरेली के मिल एरिया क्षेत्र के सारस चौराहे पर पहुँचा था तभी वहां मौजूद उनके कार्यकर्ताओं ने स्वागत करने के लिए उन्हें रोक लिया। अभी उनके कार्यकर्ता उनका माला फूल पहनाकर स्वागत कर रहे थे इसी दौरान पीछे से आये एक युवक ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। अचानक हुई इस घटना के बाद उनके समर्थकों ने आरोपी युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की पुलिस ने किसी तरह उसे बचाकर हिरासत में लेकर पूँछतांछ करना शुरू कर दिया है।
CO ने कही यह बात
इस घटनाक्रम के सम्बंध में CO City अमित सिंह ने बताया कि आरोपी को कोतवाली ले जाकर पूँछतांछ की जा रही है।






