रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today ।जालौन में मध्य प्रदेश से बिक्री के लिए कार से देशी शराब लेकर आ रहे चार व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। जिनके पास से पुलिस ने 40 पेटी देशी शराब की बरामद की हैं। इसके अलावा एक फर्जी नंबर प्लेट और कार भी बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी आनंद सिंह को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश में निर्मित शराब को अवैध रूप से कार में जिले में लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल आनंद सिंह, छिरिया चौकी प्रभारी अजीत शर्मा व जालौन चौकी प्रभारी मनीष तिवारी के साथ बुधवार की सुबह करीब पांच बजे बंगरा रोड पर छहपुला के पास पहुंच गए। जहां भिंड की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस ने कार में से 40 पेटी कुल 2000 क्वार्टर देशी शराब के बरामद किए। कार से पुलिस ने एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की। शराब व नंबर प्लेट के साथ कार को जब्त कर पुलिस ने कार में सवार मध्यप्रदेश के भिंड जिले के कस्बा व थाना लहार निवासी चंदन शिवहरे व रवि शिवहरे, लहार थाना क्षेत्र के ग्राम छिद्दी निवासी गुड्डू दोहरे, दतिया जिला थाना चिरूला क्षेत्र के ग्राम चितवा निवासी बृजेंद्र पाल को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
Mail us your news at uttampukarnews@gmail.com





