Jalaun news today । साले के यहां आयोजित शादी समारोह में उरई जा रहे बाइक सवार दंपत्ति में दो अज्ञात बाइक सवारों द्वारा महिला का बैग छीनकर भाग जाने के मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछतांछ कर रही है। कोतवाल ने बताया कि जल्द की मामले का खुलासा किया जाएगा।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानीहाट निवासी प्राइवेट शिक्षक अनवार अहमद अपनी पत्नी शबनम व 12 वर्षीय बेटे कामिल के साथ अपने साले के परिवार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए पांच जून की रात करीब साढ़े आठ बजे बाइक से उरई जा रहे थे। एवन स्वर्णा गेस्ट हाउस के पास मुंह बांधकर पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने कंधे पर बैग लटकाकर बैठी शबनम का बैग छीन लिया और वहां से भाग निकले थे। घटना में शबनम भी बाइक से गिरकर घायल हो गई थीं। पति की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस मामले में युवकों की तलाश कर रही है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों के साथ ही सर्विलांस की टीम भी लगातार काम कर रही है। कुछ संदिग्धों से पूछतांछ भी की जा रही है। जल्द ही महिला का बैग छीनने वाले युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जालौन में महिला के साथ हुई लूट का मामला : पुलिस की टीमें जुटी बदमाशों की तलाश में
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews