Ayodhya news today ।भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रभु राम की नगरी में सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है ।आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर विकी कौशल तक अयोध्या पहुंचे और भगवान श्री राम के चरणों में शीश नवाया ।उल्लेखनीय है कि आज वह घड़ी आ गई है जब भगवान श्री राम का मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि हैं और वह होने वाली सारी रस्में प्रधानमंत्री ही पूरी करेंगे। तो इसी कड़ी में प्रभु राम की नगरी में आज सितारों का भी जमावड़ा पूरी तरह से लगा हुआ है। आज जो सितारे अयोध्या पहुंचे हैं उनमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रजनीकांत जैकी श्रॉफ अभिषेक बच्चन अनुपम खेरअक्षय कुमार कैटरीना कैफ दक्षिण भारत के जाने वाले अभिनेता चिरंजीवी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे हैं इसके अलावा भी कई अब लोग भी भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।
प्रभु श्रीराम की नगरी में लगा सितारों का जमावड़ा,, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं सभी
A gathering of stars in the city of Lord Shri Ram, everyone has come to participate in the life consecration ceremony.