लाक्षाकार समाज के तत्वावधान में निकली भव्य शोभायात्रा,,

Jalaun news today । जालौन नगर में लाक्षाकार समाज युवा विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय परिचय व सामूहिक विवाह सम्मेलन के पहले दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। नगर के मुख्य मार्ग से निकाली गई भव्य शोभायात्रा में समाज के युवक युवतियों के साथ महिलाएं व पुरुष सम्मलित हुए जो डीजे पर बज रहे भजनों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभायात्रा के दौरान समाज के लोगों ने फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।
लाक्षाकार लखेरा समाज के अखिल भारतीय सामूहिक विवाह व परिचय सम्मेलन के तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन द्वारिकाधीश मंदिर प्रांगण से समाज के लोगों की भव्य शोभायात्रा निकाली। मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभायात्रा बाजार बैठगंज से होकर तहसील के सामने से होते हुए कांजी के सामने से पोस्ट आफिस होकर देवनगर चौराहे से कार्यक्रम स्थल स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज परिसर पहुंची। जहां शोभायात्रा का समापन हुआ।

शोभायात्रा में डीजे में बज रहे भजनों की ध्वनि पर महिलाएं, बच्चे व युवक व युवतियां थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। भजनों की ध्वनि से शोभायात्रा के दौरान सड़कों का माहौल भक्तिमय दिखा। शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह जगह पुष्प वर्षा की समाज के लोगों ने सहयोग किया। कार्यक्रम स्थल पर शोभायात्रा के बाद लोगों को भोजन करवाया गया और मंच पर सजातीय युवक व युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। बच्चों ने भजन, गीत, नृत्य समेत विभिन्न विधाओं में अपने हुनर को प्रदर्शित कर वाहवाही लूटी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरज बाथम, जगदीश प्रसाद, त्रिवेणी, रत्नेश, रामजी, दिनेश, राकेश, बृजेश, अखिलेश, राजकुमार, प्रमोद, राहुल, युवराज, सत्यम, महेंद्र, अंजली, रेखा, संगीता, संदीपनी, गरिमा, पूनम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment