देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल टीम ने पत्रकारों को क्रिकेट मैच में हराया
(ब्यूरो रिपोर्ट )
Orai / jalaun news today । देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के ग्राउंड में एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इसमें पत्रकार एकादश और देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के बीच मैच खेला गया। दोनों तरफ से जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी हुई।
रविवार को सुबह दस बजे से मैच शुरू हुआ। इसमें देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की। चौके छक्कों की बारिश से टीम ने 217 का स्कोर बनाया। इसमें बल्लेबाज विकास ने शतक लगाया। टी उपाध्याय ने 50 रन, रंजन ने 42 रन बनाए। फील्डिंग में राहुल दुबे, महेश प्रजापति, चंद्रप्रकाश ने अच्छी भूमिका निभाई। आसिफ ने धुआंधार गेंदबाजी की। दो विकेट भी चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार एकादश ने शुरूआत से ही चौके छक्के की बारिश की। ऑपनर बल्लेबाज राहुल दुबे और रविंद्र गौतम उतरे। जो कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बाद आसिफ खान और अकील की जोड़ी ने खूब रन बटोरे। लेकिन आसिफ खान का विकेट गिरने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा। शानू बल्लेबाजी को आए। ओवर की पहली गेंद पर ऑउट हो गए। इसके बाद टीम के कप्तान सुशील पांडेय और जगत यादव बल्लेबाजी करने उतरे। लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। दस ओवर में टीम सिर्फ 150 रन ही बना पाई। टीम में कप्तान सुशील पांडेय, जगत यादव, राजेश द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, दीपू द्विवेदी, चंद्र प्रकाश दुबे, महेश प्रजापति, सुधीर राणा, नसीम सिद्दीकी, अमित राजावत, सानू, रमेश पांचाल आदि मौजूद रहे।