Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कजली मेले में हुआ दंगल का आयोजन,, पहलवानों ने आजमाए दांव पेंच,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में कजली मेला के उपलक्ष्य में ग्राम महिया व प्रतापपुरा में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जूनियर व सीनियर वर्ग के पहलवानों के बीच हुए मुकाबलों में विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रतापपुरा व महिया में रक्षाबंधन के दो दिवसीय पर्व के बाद कजली मेला के अवसर पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दंगल प्रतियोगिता में दोनों गांवों के जूनियर व सीनियर पहलवानों में भाग लिया। सीनियर वर्ग में पहला मुकाबला रक्षा सिंह महिया व गोलू पाल के बीच हुआ। जिसमें दांव लगाते हुए रक्षा सिंह ने बाजी मार ली। दूसरा मुकाबला रिषी पाल व हर्ष परिहार के बीच हुआ। जिसमें हर्ष परिहार विजेता रहे। वहीं, तीसरे मुकाबले में सेजल परिहार ने अपने साथी पहलवान अवनीश को हराकर बाजी अपने नाम की। उधर, जूनियर वर्ग के पहलवानों ने भी अपने दांव पेंच से बड़ों को अचंभित किया। नैतिक व प्रेम के बीच मुकाबले में जहां नैतिक ने प्रेम को शिकस्त दी तो गुलाब सिंह ने निर्भय को हराकर तालियां बटोरीं। बिहारी व डिग्गू के बीच हुए मुकाबले में बिहारी विजेजा रहे। सभी विजेता पहलवानों को विशिष्ट अतिथि अनुराग गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक शैलेंद्र पाल रहे। दंगल के आयोजन में राहुल ठाकुर, श्रीधर पाठक, विवेक पाल, रामलखन पाल, निशांत पाठक ने सहयोग किया।

Leave a Comment