Jalaun news today। जालौन जनपद में रविवार को स्कूल वाहनों व यात्री वाहनों की फिटनेस चेक करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष केम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्बंध में वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन / प्रवर्तन सुरेश कुमार द्वारा स्कूलों के प्रिंसिपल व अन्य वरिष्ठों को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि वाहनों की फिटनेस अवश्य चेक करवा लें।
उल्लेख करते हुए स्कूली वाहनों एवम् यात्री वाहनों की फिटनेस जाँच हेतु क्षेत्रीय कार्यालयों में अनन्य रुप से स्कूली वाहनों की फिटनेस की जाँच हेतु कैम्प शिविर लगाकर स्कूली वाहनों की फिटनेस कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में जनपद के समस्त वाहन स्वामियों एवम् समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक/स्कूल प्रबन्धकों को सूचित किया जाता है कि जिन वाहनों की फिटनेस की वैधता समाप्त हो गयी है, उन वाहनों के फिटनेस की जाँच हेतु परिवहन विभाग, जनपद-जालौन द्वारा विशेष शिविर का आयोजन दिनाँक 04 अगस्त, 2024 को स्थान-सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, जनपद-जालौन में किया जा रहा है। अतः जनपद के समस्त वाहन स्वामियों एवम् समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाध्यापक/ स्कूल प्रबन्धकों से अनुरोध है कि उक्त फिटनेस विशेष शिविर में अपनी वाहन के फिटनेस की जाँच कराते हुए फिटनेस प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें।
स्कूल बस/वैन हेतु विशेष नियम:-
वाहन पीले रंग का हो, स्कूल का नाम लिखा हो, बसों में 02 एवम् वैन में 01 अग्निशमन यंत्र अवश्य हो, फस्र्ट एड बाक्स अवश्य हो, गति सीमा यंत्र लगा हो, नियमानुसार सीट बेल्ट का प्रावधान हे, प्रेशर हार्न/मल्टीटोन हार्न न लगा हो, स्कूल बसों में आपातकालीन खिड़की/द्वार अवश्य हों, स्कूल बसों की खिड़की पर स्टील की छड़ क्षैतिज लगी हो, स्कूल बसों में सीट के नीचे स्कूल वैन रखने की जगह हो, बसों के प्रवेश द्वार पर हैण्डरेल लगा हो।