जालौन में लकड़ी का पोल तोड़ दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार,,

A speeding car broke a wooden pole and entered a shop in Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में गुरुवार की सांय तेज रफ्तार कार लकड़ी के पोल तोड़ते हुए दुकान में घुस गयी। गनीमत रही कि उस समय दुकान में कोई नहीं था जिससे दुर्घटना होने से बच गयी।
औरैया मार्ग से एक तेज रफ्तार मारुति सुजुकी कार जालौन की ओर आ रही थी। औरैया मार्ग पर दलालनपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार कार पर चालक नियंत्रण खो बैठा। चालक के कार से नियंत्रण खो देने के कारण वह अनियंत्रित होकर प्रमोद जाटव की पंचर की दुकान में लकड़ी के पोल को तोड़ते हुए घुस गयी। लकड़ी का पोल टूटि के कारण उस पर रखा टीन शैड गिर गया। गनीमत रही कि जिस समय कार दुकान में घुसी समय दुकान में कोई नही था जिससे दुर्घटना होने से बच गयी।

Leave a Comment