Jalaun news today । जालौन नगर में उरई मार्ग पर सड़क पार कर रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान रेफर किया गया है।
उरई मार्ग पर एलआईसी के पीछे खुले में झुग्गी झोपड़ी बनाकर लोहापीटा परिवार रहते हैं। झुग्गी झोपड़ी में रह रहा युवक छोटू (28) पुत्र चौआ एलआईसी कार्यालय के पास सड़क पार कर दूसरी ओर जा रहा था। इसी दौरान उरई की ओर तेज रफ्तार में जा रही कार के चालक ने अनियंत्रित होकर उसको टक्कर मार दी। टक्कर मारकर चालक कार लेकर मौके से भाग निकला। जबकि टक्कर लगने के कारण युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में राहगीरों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचर के बाद हालत गंभीर होने पर युवक को उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया।
सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर,, उच्च संस्थान रिफर
Young man crossing the road was hit by a car, referred to higher institute
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews