Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में गाय बांधने जा रहे व्यक्ति को रास्ते में रोककर गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सालाबाद निवासी अवधेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें अपनी गाय बाड़े में बांधना थ। इसलिए वह घर से गाय लेकर बाड़े की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव के ही महेंद्र व भोला मिल गए और गाय को रास्ते से निकालने को लेकर विवाद करने लगे। बात करने के बाद भी नहीं माने उल्टा गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। इतना ही नहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717